SYL मुद्दे पर बोले परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार

2/24/2017 6:49:21 PM

सोनीपत (पवन राठी):हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार आज सोनीपत पहुंचे। उन्होंने जाट आरक्षण मामले में कहा कि हमने पिछले साल अपने वायदों के अनुसार विधानसभा में बिल पारित कर दिया था और कुछ लोग इसे कोर्ट में ले गए। सरकार वहां भी इसकी अच्छे से पैरवी कर रही है और हम जल्द ही 600 बसों का बेड़ा रोडवेज में शामिल करने जा रहे है, जिसमे 300 बसों का बेडा इसमें शामिल करने जा रहे है। एस.वाई.एल. मुद्दे पर कहा कि हमने अच्छे से इस मामले में पैरवी कर रहे है और हरियाणा को उसका हक दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो इस पर राजनीति कर रही है। महिलाओं की सीट आरक्षित है। अगर हमारा कोई कंडक्टर इस पर फोलों नही करता है। हमारे पास कोई शिकायत आती है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे।

कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हम रोडवेज के बेड़े में 600 बसें शामिल करने जा रहे है, जिसमें 300 बसों के लिए आर्डर दे दिया गया है। हम 36 बरादरी की बात करते है और हम भाईचारा बनाकर रखेंगे। पिछली सरकारों ने सी.एन.जी. बस खरीदने का कोई औचित्य नहीं था, क्योंकि हरियाणा में कोई भी सी.एन.जी. पंप नही था और जाट आरक्षण आंदोलन के मुद्दे पर सरकार गम्भीर है और जाट नेताओं से बातचीत के दरवाजे खुले है और बातचीत का दौर जारी रहेगा।