इनेलो के SYL संग्राम से गायब रहे दिग्विजय और दुष्यंत चौटाला, अनिल विज ने साधा निशाना

2/24/2017 3:22:49 PM

अंबाला (कमल मिड्ढा):इंडियन नैशनल लोकदल का जलयुद्ध कल इनेलो नेता अभय चौटाला सहित 92 लोगों की गिरफ्तारी के बाद खत्म हो गया, लेकिन इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में छिड़ी सियासत के दौर को हवा दे दी। अभय चौटाला का जलयुद्ध खत्म हुआ तो इसे पहले दिन से फोटोशूट की तैयारी बता रहे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज इनेलो को आड़े हाथो लिया। अनिल विज ने आज अभय चौटाला सहित उनके पारिवारिक सदस्यों पर ऊंगली उठाते हुए कहा कि अभय चौटाला वैसे तो विपक्षी पार्टियों को अपने साथ आने के लिए आवाजें लगा रहे थे, लेकिन इनके अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। विज ने अभय चौटाला और अकाली दल पर हल्ला बोलते हुए कहा कि यह सब दोनों दलों की मिलीभगत थी और अकाली दल ने इसके लिए इनेलो को सुपारी दी थी। विज ने कहा कि अब चौटाला जेल में मुहं छुपा रहे हैं क्यूंकि चौटाला क्या शक्ल लेकर बाहर आएंगे। 

अंबाला में रैली के दौरान खुले मंच कार्यकर्ताओं को पंजाब के नेताओं का घेराव कर नेताओं की गाड़ियों के टायर की हवा निकाल देने के अभय चौटाला के बयान को लेकर विज ने कहा कि चौटाला खुद तो पंजाब के नेताओं के साथ रहते हैं और दोनों प्रदेशों की जनता को भिड़वाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। गौरतलब है कि छात्र राजनीति में अच्छी पैठ रखने वाले दुष्यंत चौटाला और दिग्विजिय चौटाला बीते रोज अभय चौटाला के जल युद्ध कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। जिसे लेकर अब विरोधी दलों ने इनेलो को घेरना शुरू कर दिया है।