टीम इंडिया के क्रिकेटरों के कोच रहे चुके टीए शेखर अब बच्चों को देंगे ट्रेनिंग

9/23/2018 6:26:14 PM

सोहना(सतीश): हिंदुस्तान में क्रिकेट के अलग ही महत्व हैं, हर गली मोहल्ले मैदान में बने दिखते हैं। छोटा से छोटा बल्लेबाज अपने आपको विराट कोहली समझता है। ऐसा ही जज्बा रखने वालों को सही तकनीक व ट्रेनिंग के लिए एक अच्छे कोच की जरूरत होती है। जिसके लिए सोहना के बेहरामपुर में बने लिप स्पोर्ट्स ग्राउंड में इंडिया की टीम के स्टार क्रिकेटर को कोचिंग देने वाले कोच टीए शेखर बच्चों को ट्रेनिंग देंगे।



खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत सेक्टर 58 में बने स्पोट्र्स ग्राउंड में बच्चों के साथ महिला क्रिकेटरों को भी अब अनुभवी कोच द्वारा ट्रेन किया जाएगा। यहां क्रिकेट में रुचि रखने वाले हर लड़के लड़कियों को क्रिकेट जगत के द्रोणाचार्य कोच टीए शेखर द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी, जिन्होंने इरफान पठान, जहीर खान, वेंकेटेश प्रसाद, मुनाफ पटेल, वरुण ऑरोन जैसे महान खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दी है। 

Shivam