राम लला की झांकी बनाने वाले प्रशासन से नाराज, लगाया अनदेखी करने का आरोप

1/26/2024 5:21:15 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की झांकी बेहद खास रही। परेड की झांकियों में अयोध्या की विरासत देखने को मिली। यूपी की झांकी में रामलला को दर्शाने वाली मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं। भागवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरा देश राम मय है। कर्तव्य पथ के अलावा फरीदाबाद की गणतंत्र परेड के दौरान भी राम मंदिर की झांकी निकाली गई। 

लेकिन झांकियां निकालने वाले आयोजन कर्ताओं में नाराजगी दिखी। झांकी निकालने वाले लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने राम मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी न देकर झांकी की अनदेखी की है। 

एक ओर जहां राम मंदिर को बनने में 500 साल से भी अधिक का समय लगा और देश के प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़े राजनेताओं ने इस मंदिर को बनाने के लिए बड़े-बड़े प्रयास किए। इस राम मंदिर की झांकी को जब गणतंत्र दिवस की परेड में दर्शाया गया तो उसके लिए चार शब्द भी जिला प्रशासन की तरफ से नहीं बोले गए। जिससे झांकी को तैयार करने वाले संस्था के लोगों में नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि जिला प्रशासन को राम मंदिर के बारे में थोड़ी सी विस्तृत जानकारी झांकी के गुजरते समय देनी चाहिए थी। जिसे राम मंदिर के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जान पाए। 

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal