गुरनाम सिंह चढूनी का ऐलान- 3 अध्यादेश वापस ले सरकार या MSP की लिखित गारंटी दे

9/19/2020 2:28:04 PM

रोहतक(दीपक):  केन्द्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों को वापिस लेने के लिए चल रहा किसानों का आंदोलन तेजी पकड़ता जा रहा है। जगह जगह प्रदर्शन व धरना हो रहे हैं। रोहतक में चल रहे धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चडूनी पहुंचे तो उन्होंने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा। चडूनी ने बताया कि 20 सितम्बर से उनके आंदोलन का अगला दौर शुरू होगा। ये आंदोलन राज्य से शुरू होकर पूरे देश के स्तर तक पहुंचेगा। सरकार किसानों की मांग नहीं मानती है तो पूरे देश के किसान बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

इस दौरान उन्होंने ऐलान किया या तो तीन अध्यादेश सरकार वापस ले या फिर एमएसपी की लिखित गारंटी दी जाए। चडूनी ने कहा है कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला में अगर थोड़ी भी शर्म बाकी है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। किसानों के लिए लाये जा रहे तीन नये कृषि अध्यादेशों पर भाजपा की घटक दल की केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने जब इस्तीफा दे दिया तो दुष्यंत को भी सरकार से अलग हो जाना चाहिए।

 

 

Isha