रात 2 बजे सड़कों से गौवंश को ले जाकर मंत्री आवास के बाहर छोड़ा

9/4/2019 11:30:30 AM

सोनीपत : सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंशों को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रात 2 बजे विरोध स्वरूप हांक कर सैक्टर 14 में स्थित कैबिनेट मंत्री कविता जैन के आवास के बाहर छोड़ दिया। यही नहीं,सरकार और प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर शहर की सड़कों को कैटल फ्री नहीं किया गया तो बेसहारा घूम रहे गौवंशों को न सिर्फ कैबिनेट मंत्री कविता जैन, बल्कि नगर निगम और डी.सी. कार्यालय में भी छोड़कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने सरकार पर गाय के नाम पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने गौ सेवा आयोग के वार्षिक बजट को 45 लाख से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए कर दिया है, लेकिन गौवंश की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय हो रही है।

गौवंश के रखरखाव में घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने एक आर.टी.आई. का हवाला देते हुए बताया कि नंदीशालाओं में छोड़े गए 1,382 गौवंश पर हर महीने 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि मामले की जांच होनी चाहिए तथा गौवंश की स्थिति सुधारने के लिए कारगर कदम उठाए जाने चाहिए। 

Isha