तंवर इस्तीफा देंगे, मगर सी.एम. बनने के बाद : भंडारी

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 08:07 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): कांग्रेस के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के इस्तीफा देने की खंडन करते हुए कहा कि तंवर इस्तीफा अवश्य देंगे, मगर मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद। भंडारी ने कहा कि तंवर विरोधी तो हर रात तंवर के इस्तीफे के सपने देखते हैं। भंडारी ने तंवर विरोधियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि तंवर को पिछले 4 साल में 40 बार हटाने की अफवाहें विरोधी धड़ो ने चलाई। कभी 13 विधायक इक्टठा होकर तंवर हटाओ मुहिम चलाते हैं तो कभी कोई गुट दिल्ली जाकर शक्ति प्रदर्शन करता है।

भंडारी ने कहा कि तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूरे हरियाणा में मंथन कार्यक्रम चलाए। साइकिल यात्रा कर कांग्रेस में नए रक्त का संचार हुआ है। उन्होंने अपने राजनीतिक मित्रों को सलाह दी कि वे तंवर को कमजोर करने के प्रयास छोड़कर एक नेता के नेतृत्व में आपसी एकता दिखाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static