हरियाणा बजट में बड़ा ऐलान, 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में दी जाएगी नौकरी

3/12/2021 6:06:45 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2021-22 में निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को न्यूनतम 50 हजार नौकरियों से जोड़ना है। सक्षम युवा योजना के तहत हरियाणा के कौशल विकास मिशन प्सेसमेंट सेल के माध्यम से 14710 सक्षम युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।  

युवाओं के लिए कैरियर जागरुकता पोर्टल उपलब्ध करवाया जाएगा, जहां युवाओं को वर्तमान योग्यता और कौशल के आधार पर कैरियर के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी जाएगी। सक्षम युवाओं को निजी क्षेत्र में नियुक्ति के लिए गहन सोच, कार्यस्थल की तत्परता, संचार और सीवी बनाने तथा साक्षात्कार की तैयारी में सहायता जैसे रोजगार कौशलों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस अंतक्षेप का लाभ अगले एक वर्ष के अंदर 1.5 लाख सक्षम युवाओं को दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की गई योजना स्टॉप ग्रामीण उद्यमियों कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-21 के दौरान 1610 उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

vinod kumar