ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर फतेहाबाद में हुआ कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहा पुलिस बल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 12:28 PM (IST)

फ़तेहाबाद(रमेश): पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल की पुण्यतिथि पर आज फतेहाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फतेहाबाद के ताऊ देवी लाल मार्केट में स्थापित उनकी प्रतिमा पर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जेजेपी के कुछ गिने चुने नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुँचे, और कार्यक्रम मात्र कुछ ही मिनटों में समाप्त कर दिया गया, वहीं से कार्यक्रम जेजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से एक बड़ी लापरवाही नजर आई।
स्वर्गीय देवीलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए जेजेपी कार्यकर्ता और नेता बिना मास्क दिखाई दिए, साथी कोरोना के नियमों की भी खुलेआम अहवेलना की गई। जहां कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखाई दिए वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी जेजेपी कार्यकर्ताओं ने कोई परवाह नहीं की। एक तरफ जहां कोरोना अपने चरम पर है, वहीं शासन और प्रशासन इस जद्दोजहद में लगा है किसी प्रकार से कोरोना पर काबू पाया जाए। मगर सत्ताधारी पार्टी के नेता इन नियमों की पालना करते नज़र नही आ रहे।
जेजेपी के कार्यक्रम और प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट नजर आया। कार्यक्रम स्थल के आसपास बड़ी संख्या के अंदर पुलिस बल तैनात किया गया था हालांकि जिला प्रशासन ने पहले से ही एहतियात के तौर पर इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीसी फतेहाबाद की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)