टैक्सी चालकों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

3/3/2022 3:30:27 PM

फतेहाबाद (रमेश) : गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसको लेकर अब प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रोष प्रदर्शन भी किया जा रहा है। फतेहाबाद में भी सड़कों पर टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन किया और सरकार के फैसले पर नाराजगी जाहिर की। टैक्सी चालकों का कहना है कि इससे उन्हें नुकसान हो रहा है।

मुख्यमंत्री के द्वारा एनसीआर इलाके इस नियम के लागू न होने को लेकर बयान तो दिए जा रहे हैं लेकिन लिखित में कोई आदेश जारी नहीं किया जा रहा। अगर मुख्यमंत्री के द्वारा एनसीआर इलाके में इस निर्णय को वापस ले लिया गया है तो लिखित में निर्णय जारी किया जाए।वहीं उन्होंने कहा कि गुरुग्राम इलाके में अभी भी यह निर्णय जारी है इसे भी वापस लिया जाना चाहिए। टैक्सी चालकों ने कहा कि इससे उनकी गाड़ी की कीमत जहां आधी रह गई है, वहीं रोजी-रोटी का संकट भी पैदा हो गया है।

सरकार के इस निर्णय से खास तौर पर चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी इन्ही मांगों को लेकर टैक्सी चालकों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो टैक्सी चालक आंदोलन करने पर मजबूर होंगे और पूरे हरियाणा का टैक्सी चालक सड़कों पर उतरेगा और आम लोग भी उनके साथ होंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai