प्राइवेट अस्पताल में टीबी के मरीजों का होगा फ्री इलाज

10/31/2018 9:08:03 PM

गुरूग्राम(मोहित): टीबी के मरीजों का बेहतर इलाज के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राइवेट अस्पतालों में डॉट्स सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। बहुत जल्द जिले के सभी डॉक्टरों के साथ मीटिंग करके इसे सफल बनाया जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की अभी तक एक दर्जन से ज्यादा हॉस्पिटल के संचालकों से मीटिंग हो चुकी है। आधे दर्जन अस्पतालों में टीवी के मरीजों को मुफ्त दवाई और मुफ्त टेस्ट की सुविधा दी जा रही है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के सभी प्राइवेट अस्पतालों  में डॉट्स सेंटर खोलेगा।



बता दें कि गुरुग्राम की सरकारी ओपीडी में प्रतिदिन डेढ़ सौ के आसपास मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं, जिन्हे टीबी की सभी दवाइयां मुफ्त दी जाती हैं। लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो भीड़ होने के कारण सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं आते। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के संचालकों से बात करके एक टीबी सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। इस सेंटर में डॉक्टर हॉस्पिटल के अपने होंगे लेकिन टीबी के मरीजों का सभी टेस्ट के सेम्पल जिला स्वास्थ्य विभाग में भेजेंगे। उसके बाद टेस्ट करके वापस उसी अस्पताल में भेजा जायेगा। साथ ही टीबी की सभी दवाइयां स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्राइवेट अस्पताल मरीज को देगा।

Shivam