होमवर्क दिखाने को कहा तो छात्र ने टीचर पर चाकू से किया हमला

7/9/2019 4:53:51 PM

सोनीपत (ब्यूरो): गन्नौर के गांव भिगान स्थित श्रीराम कृष्ण पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अंग्रेजी विषय की टीचर मुकेश कुमारी पर चाकू से हमला कर दिया। टीचर ने छात्र को छुट्टियों का होमवर्क दिखाने के लिए कहा था। छात्र ने 3 बार चाकू से टीचर पर हमला किया।

शोर सुनकर स्कूल प्रमुख नीरज त्यागी व अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे और भागने की कोशिश कर रहे छात्र को पकड़ लिया। घायल टीचर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे महिला मैडीकल कालेज (खानपुर) रैफर कर दिया। डी.एस.पी. सोनीपत वीरेंद्र राव ने बताया कि एम.एल.सी. आने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 

घर से बैग में चाकू लेकर आया था छात्र
11वीं कक्षा का छात्र घर से ही सब्जी काटने का चाकू बैग में रखकर लेकर आया था। कई बार मैडम ने उसे डांटा भी था, जिसके कारण वह टीचर के प्रति रंजिश रखे हुए था। घायल टीचर मुकेश ने बताया कि छात्र पहले भी काम नहीं करता था लेकिन उसने चाकू से हमला क्यों किया, यह उसकी समझ में नहीं आया। 

Isha