Haryana: शोर मचाने पर शिक्षक ने छात्र को लोहे की स्केल से पीटा, गाल पर पड़े चोट के निशान

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 09:16 AM (IST)

घरौंडा : निजी स्कूल में 8वीं के छात्र की पिटाई करने पर परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। गांव पुंडरी का 14 वर्षीय छात्र यहां कल्हेड़ी गांव के नजदीक बरसत रोड पर निजी स्कूल में पढ़ता है। छात्र ने बताया कि बुधवार को स्कूल प्रबंधन ने 3 कक्षाओं को एक साथ बैठा दिया था। कक्षा में मैथ्स टीचर प्रवीन कुमार थे। क्लास में किसी बच्चे ने शोर मचा दिया और नाम उसका ले दिया। शिक्षक ने उसके हिप्स पर लोहे का स्केल मारा और गर्दन और उंगली पर भी चोट लग गई।

छात्र के चाचा मोहित ने बताया कि शाम को जब खेत से घर पहुंचा तो कार्तिक ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था। पूछने पर शिक्षक की पिटाई का खुलासा हुआ। बच्चे के हिप्स पर चोटों के निशान थे। मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि बच्चे को इस तरह से मारना गलत है। इसके बारे स्कूल से बात की जाएगी। घरौंडा थाना जांच अधिकारी ए.एस. आई. सत्यवान ने बताया कि स्कूल के टीचर प्रवीन कुमार के खिलाफ शिकायत मिली है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static