तीसरी कक्षा के बच्चे की शिक्षक ने की बेरहमी से पिटाई, बिगड़ी हालत

7/15/2022 9:48:59 AM

बहादुरगढ: लाइनपार के शास्त्री नगर में रहने वाले तीसरी कक्षा के एक छात्र के साथ शिक्षक द्वारा डंडों से बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिटाई से बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो उसके अभिभावकों में भी स्कूल संचालक व मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ रोष पनप गया। उन्होंने नागरिक अस्पताल में बृहस्पतिवार को बच्चे का इलाज करवाते हुए थाना लाइनपार पुलिस को भी शिकायत दी है। 
शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। लाइनपार निवासी विनोद व जरीना ने बताया कि उनका करीब 8 वर्षीय बेटा अयान तीसरी कक्षा में नेताजी नगर स्थित स्कूल में पढ़ता है। बुधवार को अयान घर से स्कूल गया था। उसका कम्प्यूटर का टैस्ट भी था। 

अभिभावकों का आरोप है कि टैस्ट में उनके बच्चे को कितने नम्बर आए उन्हें यह भी नहीं बताया बल्कि उनके बेटे को बेरहमी से स्कूल में डंडों से कम्प्यूटर शिक्षक ने पीटा। उसके शरीर पर पिटाई के निशान घटना के एक दिन बाद तक भी नजर आ रहे थे।  शिक्षक की पिटाई से बच्चा बुरी तरह से सहमा हुआ था और कुछ भी खुलकर नहीं बता पा रहा था। उन्होंने बताया कि बुधवार को जब वे बच्चे की पिटाई ज्यादा करने को लेकर स्कूल संचालक व शिक्षक से मिलने के लिए गए तो उनसे सही से बात तक नहीं की। बच्चे की मां का कहना था कि स्कूल संचालक व शिक्षक ने गलती मानने की बजाय उनको ही धमकाते हुए दबाव बनाने का प्रयास किया है। 


न अभिभावकों को धमकाया, न ही दबाव बनाया

उधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे के साथ पिटाई किसने की है और क्यों की है इसको लेकर वे पता लगा रहे हैं। अभिभावकों पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया और न ही उन्हें धमकाया गया। 

Content Writer

Isha