10वीं की परीक्षा में छात्रों को नकल करवाना टीचर को पड़ा भारी

3/22/2017 12:07:57 PM

झज्जर:झज्जर में हरियाणाविद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं के विज्ञान के पेपर में झज्जर में गत दिवस कक्षा में तैनात महिला टीचर द्वारा नकल करवाने और उसका वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार राजकीय कन्या विद्यालय में सुबह के सत्र की परीक्षा में केंद्र में मौजूद एक महिला टीचर खुद ही कुछ बच्चों को नकल करा रही थीं। जब कुछ अन्य बच्चे भी नकल करने लगे तो शिक्षिका ने ऐतराज जताया। इसी बीच खिड़की से किसी ने उनका वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया। शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव अनिल नागर ने कहा है कि वह वीडियो की जांच कराएंगे। उधर, चरखी दादरी में सुबह दस बजे पेपर शुरू होने के आधे घंटे बाद ही वाट्सएप पर गया। सूचना पर एस.डी.एम. बिजेंद्र हुड्‌डा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंच जांच की तो पेपर वही पाया गया। उपायुक्त ने बोर्ड सचिव को पत्र लिखकर परीक्षा रद्द करने को कहा है।