Biometric Attendance: हरियाणा में इस जिले के स्कूलों में टीचर नहीं लगा रहे बायोमेट्रिक हाजिरी, DEO ने दिए ये आदेश
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 09:52 AM (IST)

जींद : हरियाणा से खबर सामने आ रही है कि जींद जिले के कई स्कूलों के अध्यापक निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है। बताया जा रहा है कि टीचर बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। वहीं हाजिरी को लेकर सरकार द्वारा सख्ती के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ, प्रिंसिपल, हेडमास्टर को लेटर जारी कर दिया है जिसमें बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक जींद जिले में 724 सरकारी स्कूल हैं। इनमें 220 हाई स्कूल और 424 प्राइमरी और करीब 80 मिडिल स्कूल हैं। इनमें 8 हजार से ज्यादा टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ है। सभी के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ शिक्षक बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगा रहे। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त आदेश दिए है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Weather: इन 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कल यहां बरसेंंगे बादल...घर से निकलने से पहले पढ़ें खबर
