ITI में तोड़फोड़ के दूसरे दिन अध्यापकों ने दिया धरना, सुरक्षा बल तैनात

1/11/2018 2:23:58 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): आईटीआई में छात्रों अौर स्टाफ का प्राचार्य से विवाद मामले में पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर 14 अध्यापकों पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद अध्यापकों ने प्राचार्य के विरोध मेें धरना शुरू कर दिया है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। अध्यापक प्राचार्य के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि बीते दिन सिंबल रोड पर स्थित आईटीआई में स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों व प्रिंसिपल के बीच चल रहा तनाव खुलकर सामने आ गया। प्रिंसिपल पर एक इंस्ट्रक्टर द्वारा जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाए जाने के बाद विवाद बढ़ गया और गुस्साए छात्रों ने आईटीआई में जमकर तोड़फोड़ की। छात्रों ने आईटीआई के सीसीटीवी कैमरे अौर प्रिंसिपल कार्यालय की खिड़कियों के शीशे भी तोड़कर बिखेर दिए। प्रिंसिपल के बचाव में आए एक अन्य अध्यापक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से भी मारपीट की गई तथा आईटीआई के मुख्य गेट को ताला जड़ दिया गया। जिसको लेकर प्रिंसिपल की शिकायत पर14 अध्यापकों पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।