लघु सचिवालय के सामने अध्यापकों ने मनाई काली दीवाली

10/18/2017 6:52:41 PM

भिवानी: लघु सचिवालय के समक्ष 16 दिन से धरनारत प्रेरकों ने आज सरकार को घेरा। उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंका और आंदोलन की चेतावनी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा प्रेरकों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। शिक्षा प्रेरकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए प्रेरक संघ के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी हैं की समय रहते उनकी मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि तीन साल के शासनकाल के दौरान सरकार ने युवाओं को रोजगार देना तो दूर बल्कि हजारों युवाओं को नौकरी से हटा दिया है। सरकार की विभिन्न योजनाओं में भी इन प्रेरकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अब सरकार ने इनका वेतन बढ़ाने की बजाय इन्हें पद से ही हटा दिया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से तीन साल के दौरान युवाओं को दिए गए रोजगार पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। वहीं समर्थन देने पहुंचे इनेलो नेता मनमोहन भुरटाना ने कहा की सरकार ने मांगे पूरी करनी चाहिए। वर्ना प्रदेश में इनेलों बड़ा आंदोलन करेगी।