बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी वाले शिक्षकों को मिलेगा ये लाभ, बोर्ड प्रशासन ने लिया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 08:46 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले प्रमुख केंद्र अधीक्षक, केंद्र अधीक्षक, सुपरवाइजर और लिपिक का मानदेय 50 से 100 रुपये तक बढ़ाया जाएगा। इसी के साथ उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों की राशि में भी वृद्धि की जाएगी। बोर्ड प्रशासन ने यह निर्णय शिक्षकों की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया है।

बोर्ड के अनुसार इस सत्र में लगभग 5 लाख 23 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रदेश में 1,400 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और प्रत्येक केंद्र पर 20 शिक्षक ड्यूटी देंगे। इस हिसाब से करीब 28 हजार शिक्षक परीक्षा ड्यूटी देंगे।


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि हाल ही में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामवीर शर्मा के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि मांग की थी। उन्होंने कहा कि संगठन की इस मांग के बाद शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static