अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भिवानी में योग सिखा रहे शिक्षक

5/30/2018 12:08:13 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी के प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में एक माह तक जारी योग अभ्यास एवं योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में हर रोज योग करने वालों की भीड़ जुटती है। करीब तीन सप्ताह से जारी योग शिविर में सैंकड़ों लोग योग अभ्यास कर अपने स्वास्थ्य को सही रख रहे है। 

शिविर में साथ-साथ शुद्ध आहार के बारे में भी जागरूक किया जाता है। आज के शिविर का शुभारम्भ बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने किया। इस अवसर पर अनेक योगी कार्यक्रम में शामिल रहे और मंच पर उन व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बीड़ी,तम्बाकू का नशा छोड़ने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पहुंचे महंत चरणदास महाराज ने कहा कि योग से व्यक्ति सवस्थ रह सकता है और नशे जैसे बुराई को त्यागकर युवा समाज में अच्छा व्यक्तित्व स्थापित कर सकता है। वही शिविर के आयोजक डा मदन मानव ने कहा कि एक माह तक का यह योग शिविर लगाया गया है। जिसमें योग शिक्षक तैयार किए जा रहे है, जो आगे चलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को योग का अभ्यास करवाएंगे।   
 

 

Rakhi Yadav