10वीं ओर 12वीं की आंसर शीट चैक करने के लिए घर ले रहे थे टीचर,हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन ने मारी रेड

5/4/2022 5:03:03 PM

रोहतक(दीपक): हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं की आंसर शीट मार्किंग सेंटर में चेक करने की बजाए करीब एक दर्जन के आसपास अधयापक गैर कानूनी तरीके से आन्सर शीट को घर ले जाकर चैक कर रहे थे। 


हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि उन्हें कई शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद छापेमारी करने से पहले करीब 2 घंटे तक मार्किंग सेंटर की रेकी की गई ।  काफी ऐसे अध्यापक है जो अपने साथ घर पर आंसर शीट लेकर जा रहे थे जो पूरी तरह से गैरकानूनी है । उन सब के खिलाफ शिक्षा विभाग को लिख दिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।  

हरियाणा बोर्ड की 10 वी ओर 12 वी क्लास की परीक्षाओं के बाद हरियाणा में दसवीं क्लास की परीक्षाओं के लिए 70 और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को चेक करने के लिए 39 मार्किंग सेंटर बनाए हैं लेकिन रोहतक के  वैश्य कॉलेज में बनाए गए मार्किंग सेंटर में काफी अनियमितताएं पाई गई है जिसके बाद हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने छापेमारी की तो काफी अनियमितताएं पाई गई है।  

 

 

Content Writer

Isha