सियाराम के नाम पर डुप्लीकेट माल बेच रहे सूट को लेकर मुम्बई से आई टीम ने मारा छापा

3/25/2021 12:33:37 PM

अम्बाला छावनी (जतिन) : कैंट सदर बाजार में एक कपड़े के शोरूम माया साड़ी में सियाराम कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा था इस बारे में जब मुंबई से कंपनी के द्वारा हायर किए हुए डिटैक्टिव को पता चला तो वह मंगलवार को शोरूम पर पहले ग्राहक बनकर पहुंचे।  उन्होंने डुप्लीकेसी माल के सैंपल के तौर पर 2 सूट खरीदे और फिर दुकानदार को डुप्लीकेट माल का बड़ा ऑर्डर दे दिया। डिटैक्टिव द्वारा इस पूरे मामले से अंबाला  पुलिस को अवगत करवाने के साथ ही उन्हें इस मामले में कार्रवाई  के लिए पत्र दिया। जिसके बाद अंबाला पुलिस कप्तान के आदेशों के अनुसार अंबाला कैंट सदर थाना पुलिस शोरूम पर छापेमारी करने के लिए मुस्तेद हुई। 

बुधवार को पहले तो कंपनी के डिटैक्टिव ग्राहक बनकर दुकानदार को दिए अपने बड़े आर्डर को लेने के लिए पहुंचा। जैसे ही दुकानदार ने डिटैक्टिव के सामने डुप्लीकेसी सूट के बॉक्स रखे तो डिटैक्टिव ने पुलिस को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही पुलिस कपड़े के शोरूम में पहुंची और मौके से डुप्लीकेट कंपनी की 34 बॉक्स को कब्जे में लेकर सदर थाना ले आई।  उसके बाद सदर थाना पुलिस ने डिटैक्टिव की शिकायत पर दुकान मालिक विनय गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डुप्लीकेट कंपनी के एक बॉक्स में 12 सूट है। कार्रवाई करते हुए कुल 34 बॉक्स कब्जे में लिए है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha