जेल अधीक्षक को पकड़ने पहुंची टीम, घर बंद होने के कारण नहीं जा सकी अंदर

12/15/2021 4:45:23 PM

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती):  रिश्वत कांड में विजिलेंस की टीम जेल अधीक्षक अनिल कुमार को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची, लेकिन घर चारों ओर से बंद है इसलिए टीम अंदर घुस नहीं पा रही है। बताया जा रहा था कि जेल अधीक्षक घर के अंदर ही छिपे हुए हैं।  अनिल पर नारनौल में रिश्वत लेने का आरोप है। रिश्वत कांड में जेल उपाधीक्षक कुलदीप हुड्डा का नाम सामने आ रहा है।

जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को विजिलेंस गुरुग्राम यूनिट ने नारनौल जेल में रेड की थी। उस वक्त जेल वार्डन राजन को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। रिश्वत की रकम हरियाणा-राजस्थान के गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के खास गुर्गे संदीप उर्फ सिंधिया के भाई हंसराज से ली गई थी। उस वक्त जेल के अन्य वार्डन गजे सिंह का नाम भी सामने आया था। विजिलेंस टीम ने गजे सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से सख्ती से हुई पूछताछ के बाद नारनौल जेल के उपाधीक्षक कुलदीप हुड्डा व नारनौल जेल का अतिरिक्त का कामकाज देख रहे रेवाड़ी जेल अधीक्षक अनिल कुमार का नाम भी सामने आया था।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 
 

Content Writer

Isha