टीम ने लिए बीज केन्द्रों से सैंपल, नेगेटिव रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

11/3/2017 5:24:01 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): कृषि विभाग की टीम ने गेहूं बीज के सैम्पल लेने का अभियान छेड़ा है। विभाग के उपमंडल अधिकारी की टीम ने शहर के कई बीज बिक्रेताओं के यहां से सैम्पल भरे हैं। सैम्पलों की रिपोर्ट नैगेटिव आने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।



उपमंडल कृषि अधिकारी सुनील कौशिक ने बताया कि, इन 20 नवम्बर तक गेहूं की बिजाई की जानी है इसी को देखते हुए गेहूं के बीज के सैम्पल लिए जा रहे हैं ताकि किसान को सही बीज मिल सके। उन्होंने किसानों से बीज का बिल जरूर लेने की अपील की है। उन्होंने किसानों से सही मात्रा में और उपचारित बीज की बिजाई करने की अपील भी की है। कृषि अधिकारी ने बताया कि बीज के सैम्पल की रिपोर्ट 20 दिन के अंदर आ आएगी और उस रिपोर्ट में अगर कोई मिलावट या खराब बीज होने की पुष्टि होती है तो विके्रता पर जुर्माना या सजा अथवा दोनों हो सकते हैं।