ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम का फुटपाथ पर लहुलुहान शव, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 08:35 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर थाना एरिया में सिर में चोट मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है। मृतक की पहचान यूपी के हाथरस निवासी कुमार गौरव सिंह (38 वर्ष) के रूप में हुई। गौरव मानेसर एरिया स्थित एक कंपनी में मुनीम के तौर पर काम करता था। पुलिस ने शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईएमटी मानेसर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, आईएमटी मानेसर थाना पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि सेक्टर-7 में प्लॉट नंबर-139 के सामने खून से लथपथ एक युवक पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का रक्तरंजित शव नाले के समीप पड़ा मिला। नाले के ऊपर भी खून बिखरा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात के समय युवक के सिर व चेहरे से किसी भारी वस्तु से वार करके उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया और मोर्चरी में पहुंचाया।
जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक की पहचान यूपी के हाथरस निवासी कुमार गौरव सिंह (38 वर्ष) के रूप में की। पुलिस जांच में सामने आया कि कुमार गौरव सिंह (मृतक) गुरुग्राम के कांकरोला गांव में किराये पर रहता था और मानेसर क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुनीम का काम करता था। कुमार गौरव मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे खाना खाने के लिए बाहर गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। कंपनी वाले भी कुमार गौरव को इंतजार करते रहे। जब दो दिन बाद भी कुमार गौरव कंपनी नहीं आया तो कंपनी वालों ने परिवार से संपर्क किया। वह घर पर भी नहीं मिला तो आईएमटी मानेसर थाने में संपर्क किया गया। मृत युवक के फोटो दिखाने के बाद ही शुक्रवार को उसकी पहचान हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करने के साथ ही मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन में टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान करके उनको गिरफ्तार किया जाएगा।