तेज आंधी और बारिश से धरने पर बैठे किसानों का टीन शेड गिरा, 15 पंखे टूटे

5/6/2021 8:03:47 PM

जींद (अनिल कुमार): कृषि कानूनों के विरोध में जींद खटकड़ टोल पर धरने पर बैठे किसानों को गर्मी से बचने के लिए लगाया गया टीन शेड वीरवार को तेज आंधी के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। किसानों ने इसे बचाने की भी कोशिश की, लेकिन तेज आंधी के कारण किसान इसे बचा नहीं पाए। राहत की बात यह है कि किसी को कोई चोट नही पहुंची। नुकसान सिर्फ 15 पंखे और शेड के गिरने का बताया जा रहा है। 15 पंखे पूरी तरह से टूट चुके हैं और शेड भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।

 

इस बारे किसान नेता आजाद पालवा ने बताया कि तेज आंधी आने से बहुत नुकसान हो गया है। शेड के अंदर 15 पंखे लगे हुए थे, वह टूट चुके हैं। इसके साथ शेड में लगी सभी लोहे की चदरें भी फट चुकी है। उन्होंने कहा कि जींद खटकड़ टोल पर धरने को 132 दिन हो चुके हैं। चाहे आंधी आए या तूफान हमारे हौसले नहीं टूटे है। आजाद ने कहा कि आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती है।


 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

vinod kumar