साथियों की मारपीट से आहत किशोर ने की आत्महत्या, दातौली गांव में मचा कोहराम
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 08:09 PM (IST)
गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : दातौली गांव में साथियों द्वारा मारपीट से दुखी होकर 16 वर्षीय किशोर ने घर के पास ही पेड़ पर फांसी लगा ली। स्वजन और ग्रामीणों ने जब उसे लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना बड़ी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल भेज दिया। मृतक के पिता ने कुछ युवकों पर उसके बेटे को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में 174 की कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव दातौली निवासी सुभाष गिरी ने बताया कि गत वीरवार की शाम उसका बेटा उत्तम गिरी यमुना नदी के किनारे गया हुआ था। सुभाष गिरी के अनुसार वहां कुछ युवक बैलों से रेत भर रहे थे। इसी दौरान उत्तम ने मजाक में कह दिया कि तुम्हारे बैल में दम नहीं है, रेत लेकर चढ़ाई नहीं कर पाता। इस बात पर दूसरे लड़के भड़क गए और कहासुनी के बाद उसके बेटे से मारपीट कर दी। पिटाई के बाद वह घर के पास आ गया और मानसिक रूप से आहत होकर पेड़ पर फांसी लगा ली।
4 भाइयों में सबसे छोटा था उत्तम
मृतक के पिता ने बताया कि उनके चार बेटे हैं, जिनमें उत्तम सबसे छोटा था। वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दातौली में नौवीं कक्षा में पढ़ता था।
पुलिस मामले की जांच कर रहीः एसपी
इस संबंध में एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।