Mobile Game खेलने से रोकने पर किशोर ने कर दिया ये कांड, परिजनों के उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 11:57 AM (IST)
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जहां किशोर ने मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर आत्महत्या कर ली। उसका शव धीरपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान शादीपुर शहीदां गांव के 15 वर्षीय अरुण के तौर पर हुई है। अरुण 9 वीं कक्षा में पढ़ता था। श्याम दास ने बताया उसका भतीजा अरुण मोबाइल पर बहुत ज्यादा गेम खेलता था। गेम के चक्कर में उसकी पढ़ाई पर खराब हो रही थी। वह स्कूल से छुट्टी के बाद आकर गेम खेलने बैठ जाता था। परिजन उसे अक्सर गेम खेलने से रोकते थे। वहीं सब इंस्पेक्टर का कहना है कि शायद उसने गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया होगा। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)