बाथरूम में नहा रहे किशोर की मौत, मां ने आकर देखा तो उड़ें होश...अकेला सहारा था बेटा

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 08:57 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी में बाथरूम में नहा रहे 15 वर्षीय लड़के की दम घुटने से मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय लड़का घर पर अकेला था और उसकी मां स्कूल गई हुई थी, जो कि टीचर है। जब वह लौटी तो मां ने पडोसियों की मदद से बाथरूम का दरवाजा तोडक़र बाहर निकाला। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मां को सौंप दिया है। 

जानकारी के अनुसार एम्पलायज कॉलोनी में एक महिला पति से तलाक के बाद अपने 15 वर्षीय बेटे यथार्थ के साथ रहती थी। मृतक बेटे की मां शहर के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। रोजाना की गुरुवार को वह अपने बेटे को घर पर छोडक़र स्कूल चली गई थी।

बीती शाम को यथार्थ नहाने के लिए बाथरूम में गया और पानी गर्म करने के लिए गैस गीजर को चालू कर दिया। बाथरूम को उसने अंदर से बंद कर लिया था। ऑक्सीजन की कमी के चलते गीजर से हुए गैस रिसाव के कारण उसका दम घुटने लगा। जिससे वह बेहोश होकर बाथरूम में पड़ा रहा। 

दरवाजा तोड़कर शव निकाला बाहर

शाम को उसकी मां जब स्कूल से लौटी तो उसने देखा कि बाथरूम अंदर से बंद है और यथार्थ भी घर पर नहीं है। उसने चिल्लाकर यथार्थ को आवाज लगाई, लेकिन बाथरूम से कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद घबराई हुई मां ने पड़ोसियों को बुलाकर कर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और बेसुध हालत में पड़े यथार्थ को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मां का अकेला सहारा था मृतक बेटा

मृतक लड़का 10वीं कक्षा का छात्र था। सूचना पाकर मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को बहुत की गमगीन माहौल में छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे की असामयिक मौत से मां टूट गई है। क्योंकि पति के तलाक के बाद बेटा एकमात्र सहारा था।

पुलिस ने क्या कहा

मॉडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मृतक लड़के यथार्थ की मौत गैस रिसाव के कारण हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। डाक्टरों का कहना है कि गैस गीजर से जो फ्लेम (आग) जलती है, उससे बाथरूम की आक्सीजन धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। बाथरूत में नहाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। गीजर को बाथरूम से बाहर लगाएं या बाथरूम में वेंटिलेशन का प्रबंध होना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static