ब्यूटीपार्लर का सपना लेकर आई किशोरी के साथ रेप, 10 हजार में बेचा, महिला सहित 3 आरोपी दबोचे
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 05:05 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा में फतेहाबाद से ब्यूटीपार्लर का सामान दिलवाने के बहाने बुलाकर एक नाबालिग किशोरी को 10 हजार रूपये में युवक को बेचने का मामला सामने आया है। खरीददार युवक ने किशोरी के साथ पहले बरनाला रोड स्थित होटल में दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी को भेजने वाली आरोपी महिला पूजा ने खरीददार युवक से ज्यादा रुपए ऐंठने के लालच में ब्लैकमेल करने के लिए षड़यंत्र रचा। पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद की रहने वाली पीड़ित किशोरी ब्यूटी पार्लर का सामान लेने के लिए हिसार गई थी। वहां उसकी मुलाकात पूजा से हुई जो महिला मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गिरोह चलाती है। पूजा ने किशोरी को ब्यूटी पार्लर का सामान दिलवाने का झांसा दिया। कुछ समय बाद वह हिसार से सिरसा के मेला ग्राउंड में आकर रहने लगी। बताया जा रहा है कि यहां पर एक युवक ने महिला को अविवाहित युवती दिलवाने का प्रस्ताव रखा। वहां दोनों में सौदा 10 हजार रूपये में तय हो गया।
युवक ने होटल में ले जाकर किया रेप
इसके बाद आरोपी पूजा ने पीड़ित किशोरी से संपर्क किया और उसे ब्यूटी पार्लर का सामान दिलवाने का झांसा दिया। इस डील के झांसे में किशोरी आ गई। इसके बाद महिला पूजा अपने एक साथी सहित युवक को लेकर फतेहाबाद में पहुंची। जहां युवक ने किशोरी को बरनाला रोड स्थित होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
पीड़ित किशोरी के बयान पर पकड़े आरोपी- डीएसपी
डीएसपी राजेश कुमार ने महिला थाना में पत्रकार वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित किशोरी के बयान ले लिए हैं। बयानों के आधार पर आरोपी महिला, उसके साथी व दुष्कर्म करने वाले युवक सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया। आज तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)