तहसील के अधिकारियों ने किया रजिस्ट्री घोटाला, 28 लाख के स्टांप चोरी

10/9/2020 3:22:34 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): हरियाणा के फतेहाबाद जिले की तहसील में एक नया घोटाला सामने आया है। तहसील कार्यालय के अधिकारियों पर घोटाले का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के नामित दीप होटल की रजिस्ट्री में 28 लाख के स्टाम्प चोरी हुई है। इस मामले में रजिस्ट्री क्लर्क चार्जशीट किया गया है। वहीं नायब तहसीलदार पर कार्यवाई की अनुशंसा के साथ नायब तहसीलदार से मजिस्ट्रेट की शक्तियां वापिस ली जा सकती हैं।

उपायुक्त ने बताया कि उनके पास इस संबंध में शिकायत आई थी, जांच के बाद जो चीजें सामने आई हैं उसके तहत यह कार्रवाई की गई है और मामले की अभी जांच चल रही है, जिला राजस्व अधिकारी मामले के जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस होटल की रजिस्ट्री से जुड़ा यह मामला है वह फतेहाबाद का मशहूर होटल है, जो सिरसा-रतिया रोड पर बना हुआ है।

Shivam