रिश्वत मामले में चुनाव तहसीलदार का सहायक चढ़ा एसीबी के हत्थे
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:04 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने शुक्रवार को गुरुग्राम के चुनाव कार्यालय के सहायक को भी रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में गत वीरवार को टीम ने दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए चुनाव तहसीलदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। ट्रांसपोर्टर राहुल बाली से एनओसी जारी करने के नाम पर चुनाव तहसीलदार रोहित सुहाग व उसके सहायक सौरभ ने 3.50 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद चुनाव तहसीलदार रोहित सुहाग को टीम ने दो लाख रुपए की रिश्वत की रकम के साथ काबू किया था, जबकि सहायक फरार हो गया था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
गत वर्ष अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन डीसी की मांग पर चुनाव में ट्रांसपोर्टर राहुल बाली के वाहन लगाए गए थे। जिनके बिल की अदायगी के लिए एनओसी जारी करनी होती है। लेकिन चुनाव तहसीलदार व सहायक ने ट्रांसपोर्टर से रिश्वत के रूप मे साढ़े तीन लाख रुपए मांगे थे। इस बारे में शिकायतकर्ता राहुल बाली ने एसीबी को शिकायत दी। शिकायत के बाद टीम सक्रिय हुई और गत वीरवार को चुनाव तहसीलदार रोहित सुहाग को अरेस्ट किया। इसके बाद सहायक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए दोनों अधिकारियों के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।