ईमान का सौदा किया हजारों में...50 हजार रुपए रिश्वत लेता तहसीलदार का क्लर्क गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:19 AM (IST)
सिवानी मंडी : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार की टीम ने आज देर शाम को आरोपी अनिल कुमार, क्लर्क, कार्यालय भिवानी को शिकायतकर्त्ता से 50 हजार रुपए नकद रिश्वत सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
टीम के हत्थे चढ़ा सिवानी तहसील तहसीलदार सिवानी, जिला कार्यालय का क्लर्क उसकी जमीन पर स्टे के शिकायतकर्ता ने रा.स.एवं भ.नि. ब्यूरो, हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी गांव कालोद जिला भिवानी में स्थित करीब 26 कनाल कृषि भूमि राजबाला पत्नी रत्न सिंह निवासी कालोद ने धोखे से अपने नाम करवा ली थी। इस संबन्ध में उसके द्वारा सिविल न्यायालय, सिवानी में दावा दायर किया गया था।
न्यायायल द्वारा आदेश दिए गए हैं। राजबाला द्वारा इस जमीन खाता विभाजन के लिए तहसील न्यायालय, सिवानी में दावा किया हुआ है जिसकी सुनवाई सुरजीत सिंह नायब तहसीलदार कर रहे हैं। इस मामले के संबन्ध में शिकायतकर्त्ता द्वारा तहसील कार्यालय, सिवानी में प्रार्थना दायर की हुई है कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आता तब तक उसकी इस विवादित जमीन का खाता विभाजन न किया जाए।