रजिस्ट्री घोटाले में दर्ज एफआईआर के विरोध में उतरे तहसीलदार, सरकार को भेजा ज्ञापन

8/5/2020 5:00:29 PM

यमुनानगर (सुरेन्द्र मेहता): हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम के 6 नायब तहसीलदार व एक तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पूरे हरियाणा के तहसीलदार व नायब तहसीलदारों में रोष व्याप्त हो गया है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने रोष स्वरूप काली पट्टियां बांधकर उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजे हैं। जिसमें दर्ज एफआईआर को रद्द किए जाने की मांग की गई है।

यमुनानगर में सभी तहसील में कार्यरत तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने यमुनानगर उपायुक्त को ज्ञापन दिया। सरकार को संबोधित इस ज्ञापन में मांग की गई कि गुरुग्राम के 6 नायब तहसीलदारों एवं एक तहसीलदार पर दर्ज एफआईआर तुरंत रद्द की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि एफआईआर रद्द करके इसकी विभागीय जांच करवाई जाए।

यमुनानगर के तहसीलदार छोटूराम ने कहा कि हमारा रोष एफआईआर दर्ज करने पर है विभागीय जांच पर हमें कोई एतराज नहीं है। उन्होंने बताया कि इसी संबंध में पूरे हरियाणा की एसोसिएशन द्वारा एफसीआर को भी ज्ञापन दिया जा रहा है। जिसमें एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की गई है।

Shivam