तेज बहादुर की पत्नी बोली- ''सैनिकों के सम्मान में मोदी छोड़ दें अपनी सीट''

4/30/2019 1:28:50 PM

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): सेना में खराब खाने का वीडियो वायरल कर सुर्खियों में आए बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ रहे तेज बहादुर को महा गठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अहीरवाल में ख़ुशी की लहर छाई है।

साथ ही उनके पैतृक गांव राता में ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर ख़ुशी का इज़हार करने के साथ ही अखिलेश यादव का धन्यवाद भी किया। उनकी पत्नी शर्मिला यादव के साथ ही लोगों ने जीत के दावे के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को भी सैनिकों के सम्मान में ये सीट छोडऩे की नसीहत दी है।

शर्मिला ने बताया कि 12 अप्रैल को तेज बहादुर यादव वाराणसी के लिए रवाना हुए थे और तभी से उनकी पत्नी शर्मिला यादव भ्रष्टाचार को खत्म करने की लड़ाई में उनके पति की जीत के लिए हनुमान जी की पूजा करती हैं। अब शर्मिला ने वाराणसी के मतदाताओं से भी उनके पति के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

Shivam