बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर यादव करेंगे किसानों को समर्थन, पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे जंतर-मंतर

12/1/2020 8:31:08 PM

गुरुग्राम (मोहित): किसान आंदोलन को लेकर धीरे-धीरे तमाम हरियाणा भर से किसानों के जत्थे अब सिंघु बॉर्डर का दिल्ली का रुख करने लगे हैं। इसी कड़ी में बीएसएफ से बर्खास्त और वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा दाखिल करने वाले तेज बहादुर और उनके दर्जनों साथियों ने किसानों को समर्थन का ऐलान किया। तेज बहादुर का कहना है कि पुलिस ने भरसक प्रयास किया कि हम पैदल मार्च न करें, लेकिन यह नौजवान साथियों व किसानों का जोश ही है कि हमने 5 से 7 की संख्या में मानेसर से पैदल मार्च शुरू किया बल्कि हमारे बाकी सैकड़ों साथी गाडिय़ों से दिल्ली पहुंच रहे हैं।

वहीं राष्ट्रीय मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मेद यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा रात भर उन्हें और उनके साथियों को उठा लेने की धमकियां आती रही, बार-बार हमें कहा जाता रहा कि अगर पैदल मार्च किया तो तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाएगा। लेकिन दक्षिण हरियाणा से सैकड़ों युवा गाडिय़ों से दिल्ली पहुंच चुके हैं। हम भी शाम तक पैदल मार्च कर जंतर-मंतर तक जाएंगे। अगर हमे जंतरमंतर पर जाने से रोका गया तो हम गृह मंत्री अमित शाह के घर के आगे धरना भी देंगे।

Shivam