मंदिर की घंटी से कॉलेज की पढ़ाई हो रही थी प्रभावित, घंटी पर रोक के आदेश (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 03:32 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी ): बल्लभगढ़ के सरकारी महिला कालेज के स्थित नवग्रह शनि मंदिर में कालेज समय के दौरान घंटी बजाने पर एसडीएम राजेश कुमार ने रोक लगा दी है। यह आदेश कालेज प्रोफेसर की शिकायत के बाद लिया गया। तिगांव रोड स्थित  राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ही कु छ कमरों में कुछ दिनों पहले अस्थाई रूप से सरकारी महिला कॉलेज की कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं। कॉलेज के पास ही पुराना नव ग्रह शनि मंदिर बना हुआ है। मंदिर में प्रतिदिन शहर के अनेक लोग पूजा अर्चना करने आते हैं। खासकर शनिवार के दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है। पूजा अर्चना करने के दौरान श्रद्धालु मंदिर में लगी घंटियां भी बजाते हैं।

शनिवार को पूजा का सिलसिला दिन भर जारी रहता है। इस कारण कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल व कॉलेज का गेट मंदिर के सामने है। मंदिर में बजने वाली घंटियों से परेशान प्रोफेसर ऊषा दहिया ने एसडीएम राजेश कुमार से शिकायत कि कॉलेज के समय में मंदिर में बजने वाली घंटियों से छात्राएं परेशान होती है। नया कॉलेज है और नई.नई छात्राएं हैं। दिन.प्रतिदिन दाखिला प्रक्रिया भी जारी है। एसडीएम राजेश कुमार ने कालेज प्रोफेसर की शिकायत पर आदेश जारी करते हुए कालेज समय में घंटिया बजाने पर रोक लगा दी। मंदिर पुजारी शिव रतन गिरी ने बताया कि एसडीएम के आदेश अनुसार मंदिर की घंटियों पर काला कपड़ा बांधा दिया गया है। जिसे कालेज खत्म होने के बाद हटाया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static