सांसद सैनी पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए दस दिन का अल्टीमेटम

10/8/2018 8:14:58 PM

ब्यूरो: बीते दिनों लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष एवं कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी पर हुए हमले में सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग के साथ राजकुमार सैनी को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग उठी। इन मांगों को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शहरों में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह धरना सिरसा, बहादुरगढ़, पानीपत और करनाल शहर में दिया गया।

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष रितेश शर्मा ने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि व देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य भी सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा? कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर राजकुमार सैनी के लिए जेड प्लस सुरक्षा व हमलावरों की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

बहादुरगढ़ में मंच के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हमले के आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस को दस दिन का समय दिया है। चेतावनी भी दी है कि यदि तय अवधि में  आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। 

Shivam