किराएदार को मकान मालकिन से हुआ प्यार, 10 साल के बेटे को लेकर फरार

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 08:40 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): प्रेम प्रसंग के बहुत से मामले आपने सुने होंगे, लेकिन हरियाणा के पानीपत में एक अनोखा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां एक किराए पर रहने वाले युवक को मकान मालकिन से प्यार हो गया। मकाल मालकिन युवक के प्यार में ऐसी पागल हो गई कि वह अपने 10 साल के बच्चे को लेकर उसके साथ भाग गई। इसकी शिकायत पति ने पुलिस में दर्ज करवा दी है।

PunjabKesari, haryana

पुलिस को दी शिकायत में विनोद ने कहा कि दो-तीन महीने पहले जींद निवासी कुलदीप उनके मकाम में किराए रहता था। इसी दौरान कुलदीप का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। इसका पता चला तो उसे मकान से निकाल दिया गया, लेकिन बाद वह उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी की नियत से भगा कर ले गया। 

इस बारे जांच अधिकारी राणा प्रताप ने बताया कि युवक की पत्नी अपने 10 साल के बेटे को भी लेकर चली गई है। उन्होंने कहा कि पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर महिला व उसके बेटे की तलाश की जा रही है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static