टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस: क्या बेटी के हत्या केस में पति को बचा रही राधिका यादव? लिखित बयान देने से किया इंनकार
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 02:20 PM (IST)

Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। अब तक पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के बयान दर्ज किए हैं—आरोपी पिता दीपक यादव, चाचा कुलदीप यादव और मां मंजू यादव। ये तीनों घटना के समय घर में मौजूद थे। पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने जानकारी दी है कि आरोपी दीपक यादव को शुक्रवार दोपहर 2 बजे अदालत में पेश किया जाएगा।
मां मंजू यादव का बयान: बुखार था, कुछ नहीं पता
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद राधिका की मां मंजू यादव का मौखिक बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय उन्हें तेज बुखार था और वे अपने कमरे में थीं। मां ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि उनके पति ने राधिका की हत्या क्यों की, क्योंकि राधिका का चरित्र पूरी तरह ठीक था। हालांकि, मंजू यादव ने पुलिस को लिखित बयान देने से इनकार कर दिया है। इस पर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या मां बेटी की हत्या के बावजूद पति को बचाने की कोशिश कर रही है?
पिता का कबूलनामा: मानसिक तनाव में था, इसलिए की हत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पिता दीपक यादव ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि राधिका के खेल छोड़ने के बाद वह टेनिस अकादमी चलाकर बच्चों को कोचिंग देती थी। दीपक का कहना है कि जब वह गांव वजीराबाद में दूध लेने जाता था, तो लोग ताने मारते थे कि वह बेटी की कमाई पर पल रहा है। समाज में उसके चरित्र को लेकर भी टिप्पणी की जाती थी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया था। पिता ने बताया कि उसने राधिका से कई बार अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने इनकार कर दिया। इसी तनाव में उसने राधिका की हत्या कर दी।
राधिका मां के लिए बना रही थी खाना, उसी दिन हुआ था मां का जन्मदिन
मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि जिस दिन यह हत्या हुई, उसी दिन राधिका की मां मंजू यादव का जन्मदिन था। राधिका मां के लिए खाना बना रही थी। घर में उस वक्त राधिका के माता-पिता ही मौजूद थे। राधिका का भाई धीरज, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। वह बाहर गया हुआ था। राधिका की मौत से उसका परिवार ही नहीं, खेल जगत और पूरा समाज गहरे सदमे में है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)