राष्ट्रपति ने फिर बढ़ाया भारत सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता हांसी के डॉ. प्रवीण हंस का कार्यकाल

11/13/2023 3:51:39 PM

चंडीगढ़/ हिसार (चंद्र शेखर धरणी): भारत के महामहिम राष्ट्रपति ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नियुक्त भारत सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता हांसी निवासी डॉ. प्रवीण हंस का कार्यकाल एक बार फिर से 3 साल के लिए बढ़ा दिया है। कार्यकाल बढ़ाए जाने से हांसी में खुशी की लहर है और कई गण्यमान्य लोगों ने हंस को बधाई दी है।

हांसी के प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता तीर्थ दास हंस के पुत्र डॉ. प्रवीण हंस को 2018 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नियुक्ति दी गई थी। इससे पहले भी वह वर्ष 1999 से 2005 तक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में केन्द्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता रह चुके हैं।

इसके अलावा पंजाब विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी के 2 बार सदस्य चुने जा चुके हैं और गत सितंबर माह में उनकी नियुक्ति पंजाब विश्वविद्यालय के स्थायी अधिवक्ता के रूप भी की गई है। डॉ.प्रवीण हंस ने संविधान की धारा 356 के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में राष्ट्रपति शासन के प्रयोग विषय पर शोध कर कानून में डाक्टरेट की उपाधि हासिल की है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal