गोरक्षकों का आतंक: गोतस्करी के शक में दो लोगों को पीटकर नाले में फेंका

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 04:38 PM (IST)

पलवल : KMP (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे पर गोरक्षकों ने गोतस्करी के आरोप में पिकअप गाड़ी के चालक और परिचालक का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। गोरक्षकों ने मारपीट कर उन्हें नाले में फेंक दिया। पिकअप चालक ने किसी तरह नाले से निकलकर सोहना थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी। इसके बाद सोहना पुलिस ने मामला पलवल का होने के चलते उसे कैंप थाना पलवल भेज दिया। कैंप थाना पुलिस चालक के बयान पर परिचालक की तलाश में जुटी है। घायल चालक का जिला अस्पताल में भर्ती है। 

राजस्थान के गंगानगर जिले के रहने वाले बाल किशन ने अस्पताल में बताया कि वह पिकअप गाड़ी में सामान की डिलीवरी करते हैं। शनिवार रात वह अपने साथी पड़ोसी गांव गनजातिया निवासी परिचालक संदीप के साथ गाड़ी में यूपी के लखनऊ से वापस गंगानगर जा रहे थे। रविवार रात डेढ़ बजे रास्ते में कैंप थाने के तहत केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी पिकअप गाड़ी का रास्ता रोक लिया। 

मना करने पर भी पिटा

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद 3-4 बाइकों पर अन्य युवक भी आ गए।  उन्होनें कहा कि वे गोरक्षक है और पिकअप गाड़ी में आप लोग गोतस्करी कर रहे हो। जब उन्होंने युवकों से कहा कि उनकी गाड़ी में कोई गोवंश नहीं है। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और जमकर मारपीट की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static