चोरों का आतंक: 40 हजार कैश और डेढ़ लाख के गहने चोरी कर हुए फरार

2/3/2023 8:59:50 AM

रेवाड़ी : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चोरों ने रेवाड़ी शहर में बैंक के पूर्व मैनेजर के घर का ताला तोड़कर कैश व लाखों के गहने चोरी कर लिए। जब यह घटना हुई तो वारदात के समय पूर्व मैनेजर अपने बेटे से मिलने के लिए पंजाब गए हुए थे। सूचना मिलते ही वह वीरवार शाम वापस घर लौटे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला गणपत नगर निवासी पूर्व बैंक मैनेजर रामौतार पंजाब के शहर मुक्तसर में अपने बेटे नीरज से मिलने गए थे। नीरज मुक्तसर में पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत है। रेवाड़ी में वह घर पर ताला लगाकर गए थे। बीती रात उनके पड़ोसी ने घर में कमरों की लाइट ऑन देखी। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए थे।

पीड़ित ने बताया कि कमरों में रखी अलमारी व बेड का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से करीब 40 हजार रुपए की नकदी व डेढ़ लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Manisha rana