करनाल में आंतकवादी पकड़े जाने का मामला: अलर्ट हुई झज्जर पुलिस, चलाया सर्च अभियान

5/6/2022 5:58:47 PM

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : गत दिवस करनाल में भारी विस्फोटक पदार्थों के साथ पकड़े गए चार आंतकवादियों की घटना के बाद अब झज्जर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। जिला पुलिस द्वारा इसके लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। होटलों, धर्मशालाओं की तलाशी की जा रही है और उनका रिकार्ड भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। 

डीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि झज्जर जिला एनसीआर का हिस्सा है और दिल्ली सीमा के साथ भी सटा है। इसी के चलते जिला पुलिस के पास पहले भी इस प्रकार के इनपुट आते रहे है। जिला पुलिस पहले से ही चौकन्नी है। दूसरे जिलों व प्रदेश से जुड़ने वाली सीमा पर नाके लगाए गए है और वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए है। डीएसपी ने जनता से भी अपील है कि इस प्रकार का कोई मामला हो तो और उन्हें कोई भी संदिग्ध दिखाई दे तो वह तुरन्त उसकी सूचना पुलिस को दें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana