सोनीपत जिले में टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी, हालात अभी बेकाबू नही हुए है: राजीव अरोड़ा

7/15/2020 4:37:56 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में आज स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेकेट्री राजीव अरोड़ा पहुंचे जिन्होंने मुरथल विवि में सभी अधिकारियों की बैठक ली। जिले में कोरोना के बिगड़ते हालात पर डीसी, एसपी ओर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की गई। आपको बता दें कि सोनीपत में अब तक 33 हज़ार लोगो की जांच हुई है जिसमे से 2237 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। राजीव अरोड़ा ने कहा सोनीपत जिले में टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी क्योंकि यहां हालात अभी बेकाबू नही हुए है।

राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज सोनीपत में करोना के हालात पर सभी अधिकारियों की बैठक ली गई है। एनसीआर के दूसरे जिलों की तुलना में सोनीपत में हालात काफी अच्छे है, मरीज जल्दी रिकवर कर रहे हैं। राजीव अरोड़ा ने कहा प्रसाशन ओर स्वास्थ विभाग पूरी तरह तैयार, लोगों से भी अपील की कोरोना से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।

 

Isha