थानेदार ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, एसपी ने दिया बेटे को नौकरी दिलवाने का आश्वासन

12/13/2021 7:49:08 PM

पलवल (दिनेश): बहीन थाना में तैनात थानेदार ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

दरअसल, बहीन थाना में तैनात थानेदार मोहम्मद इकबाल ने बीती रात को थाना बहीन के पास कोऑपरेटिव सोसाइटी की जर्जर इमारत में बिजली के तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके चाचा सहाबुद्दीन ने बताया कि इकबाल घर में कमाने वाला इकलौता सदस्य था।

उन्होंने बताया कि उटावड़ से उसका ट्रांसफर किठवाड़ी पुलिस चौकी में हो गया था, लेकिन दो दिनों पहले उसका ट्रांसफर किठवाड़ी पुलिस चौकी से बहीन थाना में हो गया था और यहां उसने बीती रात को आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि इकबाल की कोई भी घरेलू परेशानी नहीं थी। आत्महत्या के कारणों की जानकारी उन्हें नहीं है। 

वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि शाम को वह अपने कमरे में सोया था। सुबह जागने के बाद वह कमरे से निकला था तो साथी कर्मी ने उसे टोका कि कहां जा रहे हो? उसने कहा कि वह घूमने के लिए जा रहा है। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। कुछ देर बाद थाने के पास बनी कोऑपरेटिव सोसाइटी की जर्जर इमारत में उसका शव मिला।

राजेश दुग्गल ने बताया कि वे मृतक के परिजनों साथ हैं जो मुमकिन मदद होगी तुरंत प्रभाव से की जाएगी। मृतक के बेटे को पुलिस में नौकरी दिलवाने की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जाएगी। अगर कुछ संदिग्ध मिलता है तो कार्रवाई भी की जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam