अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में घुसा 7 फीट लंबा सांप, मचा हड़कंप

6/22/2018 11:47:41 AM

टोहाना(सुशील सिंगला): सुबह नागरिक अस्पताल के लेबर रूम में लगभग 7 फिट का एक जहरीला सांप घुस गया। जिसपर एक गर्भवती महिला की नजर पड़ी ते उसने शोर मचा दिया। शौर सुनकर अस्पताल स्टाफ व वंहा उपस्थित लोग इक्कठा हो गए, धिरे-धिरे सांप बच्चों की नर्सरी में जा घुसा। हालाकि गनीमत रही कि वंहा कोई नवजात बच्चा नही था,जब इस बात की सूचना एसएमओ को मिली तो उन्होने फोन कर वन्यजीव रक्षा विभाग के कर्मचारी डा गोपी को सूचित किया। लेकिन टीम के वहां पहुंचने से पहले दहशत में अाए लोगों ने सांप को मार डाला। इस घटना के बाद नवजात बच्चों की मॉ व परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन्यजीव रक्षा विभाग के कर्मचारी डा गोपी राम ने बताया कि उन्हे अस्पताल के एसएमओ ने फोन पर सुचना दी थी कि नागरिक अस्पताल के लेबर रूम में एक जहरीला सांप घुस आया है वह तुरंत अस्पताल में पहुंचे तो उससे पहल किसी ने सांप को मार दिया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के चारों ओर गंदगी फैली हुई है दिवार के साथ कुलर लगा है । हो सकता है कि सांप इधर से भी अा सकता है। गंदे पानी में मखी मच्छर पनप रहे है जो बिमारी का कारण बन सकते है।  

Deepak Paul