बोर्ड की तर्ज पर होंगी 8वीं की परीक्षाएं, इसी सत्र में 17 मार्च से शुरु होगी परीक्षा

3/13/2020 10:57:17 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : मौलिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 17 और 19 मार्च से आयोजित होने जा रही है। इसके लिए निदेशालय अभी से कमर कस ली है और प्रदेश के सभी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) को गाइडलाइंस जारी की है। ताकि बोर्ड की तर्ज पर नकल मुक्त परीक्षा करवाई जा सके। शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी उनके संबंधित स्कूलों में नहीं लगाई जाए। उनकी ड्यूटी 20 किलोमीटर के दायरे में दूसरे स्कूलों में लगाई जाए।

मौलिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिला स्थित करीब 239 प्राथमिक-मिडल स्कूलों में 17 मार्च से परीक्षा शुरू हो रही है। कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्र 19 मार्च से परीक्षा देंगे। वहीं कक्षा 6 से 8वीं के छात्र 17 मार्च से परीक्षा देंगे। ये परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी। इसलिए सभी स्कूलों में तैयारी शुरू कर दी गई है।17 मार्च को कक्षा 6 की हिंदी, 7वीं की अंग्रेजी व 8वीं की गणित की परीक्षा आयोजित होगी। 18 मार्च को कक्षा 6 की अंग्रेजी, 7वीं की विज्ञान व 8वीं की हिंदी होगी।

19 मार्च को कक्षा 6 की संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 7वीं की गणित व 8वीं की अंग्रेजी होगी। 20 मार्च को कक्षा 6 की विज्ञान,  7वीं की संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 8वीं की सामाजिक अध्ययन की परीक्षा आयोजित होगी। 21 मार्च को कक्षा 6 की ड्राइंग, 7वीं की सामाजिक अध्ययन, 8वीं की संस्कृत, पंजाबी व उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित होगी। 24 मार्च को कक्षा 6 की सामाजिक अध्ययन, 7वीं की हिंदी व 8वीं की ड्राइंग की परीक्षा आयोजित होगी।

25 मार्च को कक्षा 6 की गणित, सातवीं की ड्राईंग व आठवीं की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएंगी। वहीं प्राइमरी कक्षाओं में 19 मार्च को पहली से पांचवीं कक्षा की गणित, 20 को हिंदी की परीक्षा होगी। कक्षा 1 से पांचवीं के छात्रों को भी इस बार नकल नहीं करने दिया जाएगा।

किसी भी प्रकार की संभावनाओं पर विराम लगाने के लिए 1 से 60 छात्रों की संख्या परीक्षा कक्ष में 2 पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे। 61 से 90 छात्रों की संख्या वाले कक्ष में 3 पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे। 91 से 120 छात्रों की संख्या वाले कक्ष में 4 पर्यवेक्षक व 121 से 200 छात्रों क संख्या वाले कक्ष में 5 पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे। उधर कक्षा 6 से 8वीं के छात्रों की निगरानी में कम से कम 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

Isha