विकास हत्याकांड का फरार शूटर काबू, आरोपी पर घोषित किया गया था 50 हजार का इनाम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 11:06 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कांग्रेस प्रवक्ता सेक्टर-नौ निवासी विकास चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर विकास दहिया उर्फ महले को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। 27 जून सन 2019 को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-नौ में जिम के सामने कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर कौशल के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

इस मामले में गैंगस्टर कौशल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गैंगस्टर के बाकी गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। लेकिन आरोपी विकास दहिया उर्फ महले फरार चल रहा था। अपराध जांच शाखा, डीएलएफ और एसटीएफ(स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन आरोपी का सुराग लगाने में कामयाबी नहीं मिल पाई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static