ASI कटवा रहा था पर्ची, अन्य पुलिसवाले थे बिजी, तभी आरोपी ने उठाया ये बड़ा फायदा
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:17 PM (IST)
हिसार : हिसार जिले के नागरिक अस्पताल से शनिवार दोपहर एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल लड़ाई-झगड़े के मुकदमे में भगौड़ा घोषित आरोपी पुलिस की निगरानी से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को इलाज के लिए लाई थी। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, उकलाना थाना में दर्ज 2017 के मामले में आरोपी दौलतपुर निवासी अनित को पीओ स्टाफ ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। शनिवार को उसे मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया जाना था।
एएसआई आरोपी को मेडिकल के लिए नागरिक अस्पताल लाए थे। इस दौरान एएसआई पर्ची कटवा रहे थे और अन्य पुलिसकर्मी अपने कार्यों में व्यस्त थे। इसी बीच आरोपी अनित मौका पाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को हथकड़ी तक नहीं लगा रखी थी, जिससे वह आसानी से भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। हिसार एसपी शशांक कुमार सावन ने मामले की जांच डीएसपी बरवाला को सौंपी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)